Good thoughts…जबलपुर

Good thoughts...जबलपुर

संस्कारधानी जबलपुर में मातृशक्ति मातृभूमि के साथ सच्चाई सेवा के लेकर तैयार हूं। केंद्रीय विद्यालय संग़ठन जबलपुर शहर के 9 केन्द्रीय विद्यालयों के लिए कार्ययोजना प्रमाण के साथ समर्पित है।Good thoughts…


आदरणीय देशवासियों मैं सत्यनिष्ठा से कार्य कर रहा हूँ। Good thoughts
पवित्र विचार लेखनी कला का कार्य समर्पित वैचारिक सेवा ( आलौकिक लेख)।


आप सभी को नमस्कार … जी आप विद्यालय को पवित्र विचारों से सिंचित करते चलो विद्यालय में बिताया गया अच्छा “समय “जिंदगी की सही दिशा को निर्धारित करता है।
सुन्दर वातावरण में अनुशासन सभी कुछ सीखा देता है ।

प्रिय विद्यार्थीओ मैं आपके सामने रचनात्मक कार्य की जानकारी देने के लिये, हाथ जोड़कर अपनी बात कहना चाहता हूँ । मैने ज्ञानवर्धक विचारों को मौलिक शब्द चित्रों मेँ सजाया है ,। face book पर हमारी प्रोफाइल सेवा मंच है।
स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति के अंतर्गत,घर जैसे, साधारण कार्य आप की सेवा के लिये समर्पित है विश्वास रखते हुये ,आगे पढ़ते जाईये स्नेह भरे मन से ।

सबके पास किस्मत का सब कुछ हैं ,दोस्तों, पर घर का सुख ,बहुत कम लोगोँ के पास है, मकान तो सभी के होते हैं ? पर घर बहुत कम लोगोँ का होता हैं । घर एक मंदिर है, माता पिता भगवान इनकी सेवा जो करे वही सुखी संतान । प्यारे बच्चों आप बहुत होशियार और पढ़ने वाले समझदार हो, मै जानता हूँ , फिर भी बच्चों हमेशा एक बात को ध्यान मे रखना, तुम्हारे, पूज्य माता पिता भगवान स्वरूप है।

how are you today

ध्यान रहे ,
तुंम्हारे कारण कभी दुखी:न हो।जिनने तुम्हें जन्म दिया, पाल पौस कर बड़ा किया तुम्हारी इतनी सेवा की, अब बच्चों आपकी बारी हैं सेवा करने की , इस उपकार को कभी भूलना नहीं । कसम खाओ अभी माँ सरस्वती के सामने की और प्रतिज्ञा लो ,की मै अपने भगवान स्वरूप माता पिता की सेवा सच्चे मन से करूँगा उनके सम्मान और ख़ुशीयों के लिये पढ़ लिखकर अच्छा इंसान बनूंगा । यही तुंम्हारा सबसे बड़ा पुरूस्कार हैं ठीक है, भई सच बात कही हैं न …

सावधान –अगर तुम न समझी, मौज मस्ती मे, बिगड़ गये , गन्दी संगति मे पड़ गये तो सबकुछ बर्बाद हो जायेगा। तुम कही के नहीं रहोगे, जीना मुश्किल हो जायेगा ।Good thoughts

सावधान :-रहीस बड़े पैसे वालो के बिगड़ी संतान की शान में नहीं फँसना ये नशा कुसंगति में फंसा देंगे तो तुम्हारा दिमाग ” खुद ‘कमजोर चिड़चिड़ा बना लोगें तो मन अस्थिर हो कर भटक जायेगा । तो बुरे कर्म करने लगोगे तो पढ़ लिख नहीं पाओगे न कुछ सीख समझ पाओगे पर जो बच्चे अधिक लाड़ प्यार में बिगड़े है वे तुम्हें भी बिगाड़ मारेंगे। तो तुम्हारे माता पिता और तुम्हारा परिवार कही का नहीं रहेगा परेशानी में ही पिछड़ेपन का जीवन जिओगे तो ऐसी जीवन भर कमियों की मुसीबत बनी रहेगी बेवकूफी में अंधकार में रोते रोते घुसे रहोगे ।

शर्म से आँखे खुली गई हो तो चुप चाप रहकर मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई लिखाई करके बहादुरी का अपना अच्छा जीवन सम्मान औऱ खुशियाली का बनाओ। उससे तुम्हारे परिवार समाज की बड़ी जीत होगी तुम चरित्रवान बन गये । ये धन सबसे बड़ा है। इस पर तुम अभिमान करो। तुम्हारी शिक्षा सफल हो गई तो तुम जीत गये बात सच्चाई की है। दिल मे उतरी न?

इसलिये समझदारी से रहो अच्छे कर्म करो । बच्चों तुम अपने घर की सबसे बड़ी धन दौलत हो, घर की शान हो, खूब मेहनत करो ,मस्त रहो, व्यस्त रहो, ईमानदारी रखो सबके प्रति प्रेम व सम्मान रखोंगे इससे तुम्हरा व्यवहार सबसे अच्छा होगा ,और सबसे बड़ी जीत तुम्हारी होगी, जहाँ मानवता का आत्म पुरूस्कार मिलेगा,तुम्हें । जो संतोष मिलेगा वही तुम्हारी असली धन दौलत हैं। जीत लो अपने आप को भैया जी बहिन जी अपने बेटा बेटी जैसे बता रहा हूँ। आज कल का समय बहुत खराब है महंगाई बिरोजगारी कितनी है।

Good thoughts...

बीमारियों का और अपनेपन के रिश्तों कोई ठिकाना नहीं इन संघर्षो जिम्मेदारियों के बीच दुनियादारी के बीच तुम सदाचार संयम के साथ शांत रहकर चतुराई एवँ समझदारी से अपनी सुरक्षा करते हुऐ अच्छे कर्म (कार्य )करते चलो तो तुम्हारा सुखी जीवन बन जायेगा तो दीर्घ आयु (अच्छी उम्र) होने के बाद अल्प बीमारी में बिना तकलीफ दुख उठाये इस दुनिया से ख़ुशी खुशी बिना ऋण पेसा खर्च हुए बिना एवँ अपनों की सेवा पाकर शन्ति सम्मान से बिदा होकर ( स्वर्ग ) में चले जाओगे। ये सत कर्मो का फल दूसरों की सेवा करने से ही प्राप्त होता है। ये ऐश्वर्य से ही जीवन उन्नत होगा। सब लोग आपकेअच्छे व्यवहार को औऱ आपके अच्छे कार्यों को हमेशा याद रखेंगे आपके पद से बड़ी होती है मानवता की प्रतिष्ठाजो पैसे धन दौलत से कभी नही खरीद सकते ।Good thoughts वो विनम्रता सज्जनता औऱ व्यवहारिकता से जीती जा सकती है।

Good thoughts सभी को प्रणाम ।🙏🏽मानवता की जय हो । सभी धर्मों का सभी जातियों आदर समान करना सभी से प्रेम स्नेह करना जय हिन्द। जय भारत
लेख में कहीं गल्ती लगे तो माफ करना ।

Leave a Comment